फिरोजाबाद, 01 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । थाना उत्तर पुलिस टीम ने रविवार को गैंगस्टर एक्ट के गैंगलीडर अभियुक्त साजिद खान की 25 लाख से अधिक की चल व अचल सम्पत्ति को मौके पर जाकर कुर्क करते हुए जब्तीकरण की कार्यवाही की है।
सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत थाना उत्तर पुलिस टीम ने राजस्व टीम के साथ गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद से सम्बन्धित गैंगस्टर एचएस 111 ए साजिद खान पुत्र स्व. ताहिर खान निवासी मौहल्ला कटरा पठानान थाना दक्षिण की अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में अचल सम्पत्ति मूल्य 25 लाख साठ हजार दो सौ छियानवे रूपये (25,60,296 रूपये) को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है।
उन्होंने बताया कि गैंगलीडर अभियुक्त साजिद खान की पूर्व में भी थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मूल्य 3 करोड़ 30 लाख 51 हजार 920 रुपये की चल व अचल सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है। गैंगलीडर अभियुक्त साजिद खान पर जनपद के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़