धर्मशाला, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के इंदौरा उपमंडल के अंतर्गत गंगथ के व्यक्ति से 56 लाख से अधिक की ठगी को अंजाम दिया गया है। शातिरों ने फर्जी ऐप के जरिए ठगी कर व्यक्ति को एक माह के भीतर यह चपत लगाई है। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित व्यक्ति ने इस संबंध में साइबर थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर विजिलेंस थाना ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार गंगथ निवासी व्यक्ति प्राइवेट जॉब करता है और पहले भी ऑनलाईन ट्रेडिंग एप पर पैसे इन्वेेस्ट करता था। इस दौरान युवक को व्हट्सएप पर शातिर ने एक अन्य एप पर ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देकर उसमें पैसे इन्वेस्ट करने की बात कही। युवक भी शातिरों के झांसे में आकर ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में आकर पिछले माह चार अक्टूबर से एप के माध्यम से राशि इन्वेस्ट करने लगा। पीडि़त युवक ने करीब 35 ट्रांजेक्शन के माध्यम से 56.81 लाख रुपये इन्वेस्ट कर दिए। इस दौरान शातिर युवक को ऐप पर उसके कमाए प्रोफिट को दिखाते रहे, लेकिन जब युवक इस राशि को निकालने की बात करता तो कुछ न कुछ बहाना लगाते थे। युवक ने अपनी एफडी और अन्य जमा पूंजी को एक ही बैंक खाते के माध्यम से इन्वेस्ट किया था।
उधर, एएसपी साइबर क्राइम थाना धर्मशाला प्रवीण धीमान ने बताया कि गंगथ निवासी व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया