
सिरसा, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सिरसा बार एसोसिएशन के चुनाव में गंगा राम ढाका प्रधान निर्वाचित हुए हैं, जबकि सचिव पद पर हरदीप सिद्धू ने बाजी मारी। उपप्रधान पद के लिए मैदान में उतरे दोनों उम्मीदवारों को बराबर वोट मिले हैं।
शुक्रवार को चुनाव अधिकारी निहाल सिंह एडवोकेट ने बताया कि सुबह 9 बजे चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई जो कि देर शाम 5 बजे तक जारी रही। दिनभर बार परिसर में गहमागमी रही। प्रधान पद के लिए रघुबीर सिंह खिंडा, गंगाराम ढाका व जेबीएल गर्ग में मैदान में थे और तिकोणा मुकाबला हुआ जिसमें गंगाराम ढाका ने 108 वोटों से जीत हासिल की। वहीं उपप्रधान पद के लिए केवल कंबोज व अनुज गनेरीवाला में तथा सचिव पद के लिए हरदीप सिंह सिधु व कपिल देव बमनियां के बीच आमने-सामने के मुकाबले में हरदीप सिधू ने बाजी मारी। उपप्रधान पद के लिए मैदान में उतरे केवल कंबोज व अनुज गनेरीवाला को बराबर वोट मिले हैं। उन्होंने बताया कि संयुक्त सचिव के लिए वोटिंग नहीं हुई, क्योंकि महिला अधिवक्ता भूपेंद्र कौर के अलावा किसी दूसरे सदस्य ने नामांकन दाखिल नहीं किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar
