जौनपुर ,01 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री मंत्री गिरीश चंद्र यादव रविवार को डाक बंगला में (Udaipur Kiran) प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में विकास की अविरल धारा बह रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत हर ग़रीब को घर, शौचालय, राशन, चिकित्सा आदि मुहैया कराया जा रहा है। जौनपुर में रिंग रोड का निर्माण,तीन स्टेडियम का नवीनीकरण,नये स्टेडियम के निर्माण की औपचारिकता, अठारह घंटे विद्युत, गोमती नदी पर दो नये सेतु का निर्माण,नदी के नये घाटों और पुराने घाटों की मरम्मत,सीवर लाइन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। नगर में चल रही सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और एसटीपी परियोजना के तहत तेजी से कार्य कराया जा रहा है जिससे गोमती नदी में शहर का गिरने वाला गंदा पानी अब सीवर द्वारा सीधे प्लांट में जाएगा, जहां से पानी को साफ कर पुनः गोमती नदी में भेजा जाएगा इससे गोमती माता स्वच्छ और पानी भी अविरल और निर्मल होगा। जिले को बेहतर ढंग से विकसित करने के लिए नगर में वह शहर के चारों तरफ आसपास बेहतर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है जिस लोगों को आवागमन में सुविधा हो। नगर के जगदीशपुर और सीहिपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज प्रस्तावित है। जल्द ही उसे पर भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा।सरकार की ज़ीरो टालरेंस नीति के बारे में पर उन्होंने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। जिले के बहुचर्चित अनुराग यादव हत्याकांड में अपराधी जेल की सलाखों के पीछे हैं,विधिक कार्रवाई की जा रही है। आगे उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री काे पत्र भी लिखा है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव