हरिद्वार, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हरिद्वार में 11 नवंबर को प्रस्तावित गंगा दीपोत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला कार्यालय सभागार में बैठक ली। उन्हाेंने कार्यक्रम को भव्य एवं दिव्य बनाने पर जाेर दिया, ताकि गंगा दीपाेत्सव विश्व फलक पर हरिद्वार की दिव्यता प्रदान करे।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम को निर्बाध एवं त्रुटिरहित संपन्न कराने के लिए सभी जोनल अधिकारी संबंधित अभियंताओं के साथ आवंटित घाटों का स्थलीय निरीक्षण करें। घाटों की क्षमता के अनुसार दीपक जलाने के लिए साइंटिफिक ढ़ंग से विश्लेषण करते हुए दीपकों की संख्या निर्धारित करें तथा साइंटिफिक मानचित्र तैयार करें। उन्होंने निर्देश दिए कि दीपक जलाने के लिए और व्यक्तियों के आवागमन के लिए रास्ते पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी घाटों पर एक साथ दीपक जलाए जाएं तथा दीपक जलाने के लिए दीपकों व बाती की संख्या, तेल की आवश्यकता आदि की समय से मांग उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी घाटों पर व्यक्तियों के रूकने आदि की अनुमानित संख्या भी बताने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी आरके सिंह, डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह, उप जिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान, युक्ता मिश्रा, प्रेमलाल, मुख्य कृषि अधिकारी नरेंद्र भंडारी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला