Uttrakhand

मानव कल्याण के लिए पृथ्वी पर आई गंगा काे स्वच्छ रखने की अपील, रामघाट पर चलाया गंगा सफाई अभियान 

गंगा स्वच्छता अभियान

हरिद्वार, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । तीर्थ पुरोहित फर्म मक्खनलाल चक्खनलाल राममूर्ति वालों के संयोजन में शनिवार को तीर्थ पुरोहितों ने रामघाट पर गंगा सफाई अभियान चलाया। गंगा सफाई में जुटे तीर्थ पुरोहितों ने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों से गंगा को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग की अपील की।

श्रीगंगा सभा के गंगा सेवक दल के सचिव उज्जवल पंडित ने कहा कि गंगा करोड़ों लोगों की आस्था की प्रतीक और हरिद्वार की पहचान है। मानव कल्याण के लिए पृथ्वी पर आई गंगा के जल में स्नान, आचमन और दर्शन मात्र से ही अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। सभी को गंगा को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए। लघु व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि गंगा को स्वच्छ, निर्मल और अविरल बनाए रखना सभी का दायित्व है। सभी लाेग अपने आसपास के घाटों को स्वच्छ रखें। इस दाैरान प्रणब सिखोला, अंकित सरायवाले, हरीश शास्त्री, दिनेश शास्त्री, लोकेश शर्मा, प्रकाश भट्ट आदि थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top