– भारी मात्रा में नकली शराब और उपकरण बरामद
मीरजापुर, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
मीरजापुर पुलिस ने अवैध और अपमिश्रित अंग्रेजी शराब के निर्माण और बिक्री करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 106 शीशियां नकली अंग्रेजी शराब, हजारों नकली रैपर, ढक्कन और शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर गठित संयुक्त टीम ने विन्ध्याचल क्षेत्र के राजा गोपालपुर के पास बुधवार को दबिश दी। यहां कबाड़ की दुकान में नकली शराब निर्माण की सूचना पर तीन अभियुक्तों मोनू सोनी, छोटू जायसवाल उर्फ दया जायसवाल व मोहन गुप्ता को मौके से गिरफ्तार किया और नकली अंग्रेजी शराब की 106 शीशियां (इम्पिरियल ब्लू, मैक्डावेल, आरएस आदि ब्रांड), नकली ढक्कन 15,375, नकली रैपर 8,600, काग प्रिंटिंग मशीन व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे नकली शराब तैयार कर उसे असली ब्रांड के रूप में बाजार में बेचते थे। यह नकली शराब खाली शीशियों में भरकर, नकली क्यूआर कोड और लेबल लगाकर तैयार की जाती थी।
थाना विन्ध्याचल में अभियुक्तों के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष विंध्याचल अमित कुमार, एसओजी प्रभारी राजीव कुमार सिंह और आबकारी निरीक्षक राजेश क्षेत्र-प्रथम की टीम शामिल रही। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार पर बड़ा प्रहार हुआ है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा