पश्चिम चंपारण(बगहा), 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र में एक जमीन संबंधित फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा हुआ है। बगहा एक अंचलाधिकारी नर्मदा श्रीवास्तव की सूचना पर शनिवार की सुबह हुई छापेमारी में गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मास्टरमाइंड सरकारी शिक्षक किसुनदेव प्रसाद और उसके सहयोगी मुकेश साह को गिरफ्तार किया गया है, यह गिरोह भोले-भाले लोगों से लाखों रुपए ठग कर नकली कागजात बनाता था।
सीओ नर्मदा श्रीवास्तव ने बतायी कि यह फर्जीवाड़ा चौतरवा से महज करीब 1 किलो मीटर की दूरी पर चौतरवा धनहा मुख्य मार्ग में भाड़े का मकान लेकर इस काम को बड़ी आसानी से करते आ रहे थे। छापेमारी के दौरान कंप्यूटर, मोबाइल और जमीन से जुड़े कई फर्जी कागजात बरामद किए गए हैं।मास्टरमाइंड किसुनदेव प्रसाद, जो धनहा के डीही रा० म० विद्यालय में नियोजित शिक्षक के पद पर कार्यरत है। इनके साथ ही बैरिया थाना के तधवा नंदपुर गांव निवासी मुकेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी के दौरान गिरोह के अड्डा से कंप्यूटर, मोबाइल, और कई नकली जमीन संबंधित दस्तावेज बरामद किये गये हैं।उक्त दोनों साथ मिलकर जमीन के दाखिल-खारिज,रसीद और पट्टा तैयार करने का काम करते थे। इस गिरोह ने कई ग्रामीणों से मोटी रकम लूटी है। इसमें पतिलार हाता टोला निवासी सत्यनारायण कोइरी की पत्नी सहोदरा देवी ने 19,000 हजार रुपए, पतिलार के असर्फी यादव का बेटा कमलेश यादव ने 20,000 रुपया लगुनाहा के किशोर यादव से 20,000 रुपया लिया था। इसके साथ ही बहुत सारे अन्य लोगों से भी पैसे लिया गया है।
सीओ ने बतायी कि गिरोह के लोग नकली कागजात तैयार कर ग्रामीणों को जमीन का मालिकाना हक देने का झांसा देते थे। इस प्रक्रिया में लाखों की ठगी की गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय थी। इसके तार अन्य क्षेत्रों तक फैले हो सकते है। सीओ नर्मदा श्रीवास्तव,आरओ विकास कुमार और चौतरवा थाना के एसआई प्रमोद कुमार की टीम मामले की जांच कर रही है। सीओ नर्मदा श्रीवास्तव ने बतायी कि इस गिरोह का भंडाफोड़ नाटकीय ढंग से किया गया है। ताकि किसी को कोई शक न हो।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के जरिए गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है।मौके पर बगहा एक बीडीओ प्रदीप कुमार, मधुबनी सीओ नंदलाल राम,बगहा एक आरओ विकास कुमार,चौतरवा थाना के एसआई प्रमोद कुमार सहित पुलिस कर्मी एवं अंचल गार्ड मौजूद थे। (Udaipur Kiran) नाथ तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी