Madhya Pradesh

मंदसौर : मंडी में किसानों की रैकी कर लूटने वाली गैंग गिरफ्तार

मंडी में फसल बेचने आने वाले किसानों की रैकी कर लूटने वाली गैंग को पकड़ा मंदसौर पुलिस ने

मंदसौर, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । कृषि उपज मंडी में फसल बेचने आने वाले किसानों की रैकी कर उन्हें लूटने वाली गैंग को मंदसौर पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने इस गैंग के पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग ने मंदसौर जिले के सुवासरा और नाहरगढ थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था।

शुक्रवार को एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि मंडी में अपनी फसल को बेचकर जाने वाले किसानों से लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाली गिरोह पकड़ा है।

आरोपित अपने महंगे शौक, मौज मस्ती की पूर्ति के लिये लूट करते थे।

एसपी श्री आनंद ने बताया कि थाना नाहरगढ में 24 दिसम्बर फरियादी किशोर पिता सीताराम पाटीदार निवासी सिरपोई थाना सुसनेर जिला आगर मालवा के व्दारा बताया कि फरियादी तथा उसका साथी राहुल पाटीदार के साथ स्वयं की लहसुन व मैथीदाना बेचने के लिये मन्दसौर नीमच मण्डी आये थे, फसल बेचने उपरांत जब अपने गांव सिरपोई जा रहे थे। तभी रुपणी चौपाटी पर एक बिना नम्बर की कार द्वारा ओव्हर टेक कर पीकअप को रोक कर उसमे सवार 04 व्यक्तियों द्वारा नगदी रुपये लुटकर ले गये थे।

फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना नाहरगढ पर अज्ञात व्यक्तियो के विरुध्द अपराध पंजीबध्द किया था।

इसी प्रकार थाना सुवासरा में 28 दिसम्बर को फरियादी राचरण उर्फ बबलू पुत्र बालचन्दजी राठौर निवासी बांड गांव थाना माचलपूर जिला राजगढ के व्दरा बताया कि फरियादी तथा उसका साथी भगवानसिंह पुत्र बालूसिंह सौ.राज. निवासी बांड गांव के साथ स्वयं की लहसुन बेचने के लिये मन्दसौर नीमच मण्डी विरमसिंह की पीकअप से अपने गांव से नीमच मन्दसौर मण्डी वाहन चालक प्रेम पिता भैरुलाल मालवीय को लेकर गये थे। लहसुन के बेचे हुए कुल 430000 रुपये लेकर खाली पीकअप वाहन में खल भरकर अपने घर मन्दसौर के रास्ते होते हुए सीतामउ सुवासरा रुनिजा होते हुए जा रहे थे कि रास्ते में भरपूर व हनुमंतिया के बीच अज्ञात चार व्यक्तियो के व्दारा पीकअप रुकवाकर फरियादी रामचरण व उसके साथ भगवानसिंह के पास रखे रुपये व मोबाईल लुटकर ले गये। एसपी ने बताया कि दोनों घटनाओं में समानता मिली हमने पुलिस अधिकारियों की टीम बनाकर जांच करवाई।

थाना प्रभारी सुवासरा निरीक्षक कमलेश प्रजापति एवं थाना प्रभारी नाहरगढ निरीक्षक प्रभात गौड ने थाना स्तर पर प्रथक प्रथक टीमो का गठन किया गया।

प्रकरण मे यह बात सामने आयी कि एक नीले रंग की बलेनो कार में आये अज्ञात व्यक्तियो के व्दारा वारदात की गई दोनों घटनाओं में यह एक ही कार उपयुक्त हुई थी। कडी से कडी मिलाने पर पुलिस ने संदीप पिता राजाराम गुर्जर उम्र 18 वर्ष निवासी पचेटी थाना कानड जिला आगर मालवा, गोविन्द पिता रोडसिंह गुर्जर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कृपालपुर कोलिया थाना कानड जिला आगर, राहुल पिता कचरुलाल मालवीय उम्र 23 वर्ष निवासी शिवपहाडी कानड थाना कानड जिला आगर और संजय पिता देवीसिंह गुर्जर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कोहडिया थाना नलखेडा जिला आगर मालवा को गिरफतार किया गया और चारों ने पुलिस पूछताछ में घटना को करना स्वीकार किया।

गैंग के एक ओर आरोपी विनोद ठाकुर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है तो कि नाहरगढ वाली घटना में शामिल था। पुलिस ने आरोपितों के पास बलेनों कार के साथ, लुटे गये रुपयो में से कुल तीन लाख रुपये नगदी और एक मोबाईल वीवो कम्पनी का का नीले रंग क का बरामद किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top