CRIME

अपहरण-मारपीट और रुपये हड़पने वाली गैंग चढी पुलिस के हत्थे

अपहरण-मारपीट और रुपये हड़पने वाली गैंग चढी पुलिस के हत्थे

जयपुर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण-मारपीट और रुपये हडपने वाली गैंग को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गैंग पैसे वाले लोगों को लड़की के जरिए फंसाते थे और दोस्ती कर मिलने के लिए सुनसान जगह पर बुलाकर अन्य लोगों के साथ मिलकर अपहरण मारपीट कर लूटपाट कर लेते थे। पुलिस ने इस गैंग के दो युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है। गैंग के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया रामनगरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण-मारपीट और रुपये हड़पने वाली गैंग के जीत राम मीणा (24) उर्फ जीतू पुत्र भरत लाल मीणा निवासी गांव चांदन होली पुलिस थाना बाटोदा जिला सवाई माधोपुर, दीपक मीणा उर्फ दीप (19) पुत्र रामगोपाल मीणा निवासी गांव अरनिया पुलिस थाना गंगापुर सिटी सदर जिला सवाई माधोपुर और रवीना मीणा (25) पुत्री सीताराम मीणा निवासी गांव उलु कमालपुरा पुलिस थाना भुसावर जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में इन आरोपिताें ने वारदात करना कबूल किया और बताया कि यह पहले भी इस तरह की कई वारदात कर चुके है। गौरतलब है कि 26 दिसम्बर 2024 को एक व्यक्ति ने रामनगरिया थाने में मामला दर्ज करवाया था कि 23 दिसम्बर को एक युवती ने अपनी गैंग के अन्य साथियों के साथ मिल कर उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद आरोपिताें ने उसकी पत्नी और एक परिचित से 25 लाख रुपए हड़प लिए। पैसा मिलने के बाद आरोपिताें ने उसे छोड़ा। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने आरोपिताें को चिन्हित कर वारदात करने वाले दो युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top