CRIME

मुम्बई साइबर क्राइम से होना बताकर वाट्सएप पर डिजिटल अरेस्ट कर झांसा देकर साइबर ठगी करने वाली गैंग गिरफ्तार

मुम्बई साइबर क्राइम से होना बताकर  वाट्सएप पर डिजिटल अरेस्ट कर झांसा देकर साइबर ठगी करने वाली गैंग गिरफ्तार

जयपुर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए मुम्बई साइबर क्राइम से होना बताकर वाट्सएप पर डिजिटल अरेस्ट कर झांसा देकर साइबर ठगी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ किया है। साथ ही एसओजी की टीम ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी वीके सिंह ने बताया मुंबई साइबर क्राइम से होना बता कर डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर ठगी करने वाली गैंग के शातिर बदमाश राकेश गंवारिया निवासी आगरा रोड़ जयपुर , दिलीप कुमार मीणा निवासी टोडाराय सिंह जिला टोंक,संजीत कुमार निवासी बोली जिला सवाई माधोपुर,सुमर्थ निवासी मलारना डुंगर जिला सवाई माधोपुर ,रजनेश गुर्जर निवासी मलारना डुंगर जिला सवाईमाधोपुरा, अंकित मीणा निवासी बोली जिला सवाई माधोपुर, राहल शर्मा निवासी सुरवाल जिला सवाईमाधोपुर, मनराज गुर्जर निवासी मलारनाडूंगर, सवाई माधोपुर,चैनसिंह निवासी मलारना डुंगर जिला सवाई माधोपुर,संदीप निवासी संगरिया जिला हनुमानगढ,तरुण वर्मा निवासी चांदपोल बजार जयपुर, देवेन्द्र सिंहनिवासी हनुमानगढ, दिलखुश मीणा निवासीलालसोट जिला दौसा, विनेश कुमार निवासी हमीरवास जिला चुरु और ब्रज किशोरी तेमानी निवासी श्याम नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। एसओजी की टीम ने गिरफ्तार आरोपितों के पास से 13 लाख रुपये, 27 मोबाइल फोन, 43 डेबिट कार्ड 19 पासबुक तथा 15 चैक बुक विभिन्न बैंको के, 16 सिम कार्ड, 13पेन कार्ड ,अधार कार्ड, 1 लेपटॉप, 1 चौपहिया वाहन बरामद किया है।

इन 15 आरोपितों में से राकेश, दिलीप, सुमर्थ, रजनेश, अंकित, राहुल शर्मा, मनराज यह खातें उपलब्ध करवाने वाले व्यक्ति है। वहीं दिलखुश इन खाता धारकों से खाते के किट इकट्टा कर संजीत, चैनसिंह, संदीप इन लोगों को उपलब्ध कराते थे और संजीत चैनसिंह ठगी राशि को नगद रुपये में प्राप्त कर उसे तरुण, देवेन्द्र सिंह, विनेश कुमार, बृज किशोर को देकर यूएसडीटी में रुपान्तरित करवाते थे। साइबर ठगी की राशि के कमीशन को अपने मंहगे शौक पूरा करने के काम में लिया जाता था। गिरफ्तार साइबर ठगों द्वारा देश भर में कई साइबर ठगी के प्रकरणों में संलिप्ता होने की संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top