हरियाणा, दिल्ली व गाजियाबाद से महिलाओं को जांच के लिए बुलाते थे
गाजियाबाद, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना टीलामोड़ पुलिस टीम व सीएमओ की संयुक्त टीम ने मंगलवार को प्रसव से पूर्व गर्भवती महिलाओं के भ्रूण के लिंग की जांच करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है। यह गिरोह हरियाणा, दिल्ली व अन्य आसपास से गर्भवती महिलाओं के भ्रूण के लिंग की जांच करने के लिए बुलाते थे तथा एक महिला से 15 से 25 हजार रुपये लेते लेते थे।
इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से कब्जे से 01 पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, 01 प्रोब, 01 अडेप्टर, 01 जैली ट्यूब, 15 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल बरामद किये गये हैं।
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष दशरथ पाटिल ने बताया कि गिरफ्तार किया गए आरोपियों में वरुण अमन कॉलोनी शाहदरा दिल्ली, कपिल कुमार निवासी विश्वाश नगर शाहदरा दिल्ली, संदीप निवासी प्रशांत विहार लोनी, प्रमोद बैसला निवासी गाँव गतोली थाना लोनी तथा सुमित कुमार निवासी नवादा जिला बागपत हैं। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि गुरुग्राम, हरियाणा व अन्य जगहों से गर्भवती महिलाओं को उनके गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग की जांच के लिए बुलाते है । जिसके लिए ये लोग गर्भवती महिलाओं से 15हजार से 25हजार रुपये तक लेते हैं । ये लोग प्रसव से पूर्व गर्भवती महिलाओं के भ्रूण की जाँच कर लिंग निर्धारण करने का काम करते है । गिरोह का मुख्य संचालन कपिल करता है जो पूर्व में भी थाना लोनी बार्डर व दिल्ली में इस प्रकार के अपराधों में गिरफ्तार हो चुका है । आरोपितों के खिलाफ कई मामले विभिन्न थानों ने दर्ज हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली