CRIME

आईपीएल टिकटों की कालाबाज़ारी करने वाली गैंग का भंडाफोड़

आईपीएल टिकटों की कालाबाज़ारी करने वाली गैंग का भंडाफोड़

जयपुर, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच बहुप्रतीक्षित आईपीएल मुकाबले से पहले जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टिकटों की कालाबाज़ारी करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से बड़ी संख्या में महंगे टिकट और दो वाहन भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस उपायुक्त (क्राइम) कुंदन कंवरिया ने बताया कि सीएसटी ने पहली कार्रवाई लाल कोठी थाना इलाके में की और संदीप नाटाणी (45) निवासी नाटाणियों का रास्ता कोतवाली जयपुर और चंद्रप्रकाश (26) निवासी कंवर नगर ब्रह्मपुरी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 40 टिकट (प्रति टिकट 2400), 16 टिकट (प्रति टिकट 3200) सहित एक सैंट्रो कार जब्त की है। वहीं दूसरी कार्रवाई गांधी नगर थाना इलाके में करते हुए राजेश विश्नोई (36) निवासी मूलत गांव चावंडिया पांचौड़ी नागौर हाल अनीता कॉलोनी बजाज नगर को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी राजेश के कब्जे से 40 टिकट (प्रति टिकट 2200) और एक कार बरामद की है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) ने बताया कि क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि आगामी आईपीएल मैच के टिकट अवैध रूप से ऊंचे दामों पर बेचे जा रहे हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक स्पेशल टीम गठित कर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल प्रदीप सोनी की विशेष भूमिका रही, जिनकी सतर्कता से यह कार्रवाई सफल रही।

पुलिस की सख्त चेतावनी

जयपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आईपीएल सहित किसी भी बड़े आयोजन में टिकटों की कालाबाज़ारी, अवैध बिक्री और अनियमितताओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top