CRIME

ऑनलाइन किंग के नाम ठगी करने वाली गैंग गिरफ्तार

ऑनलाइन किंग के नाम ठगी करने वाली गैंग गिरफ्तार

जयपुर, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस कमिश्नरेट की साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन हैकिंग करने और सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड क्रैक करने वाली गैंग के ठगों को गिरफ्तार किया है। यह ठग लोगों को वॉट्सएप मैसेज भेज 2-2 हजार रुपये वसूलते थे। आरोपिताें के पास से 3 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 6 मोबाइल फोन बरामद किए है। सामने आया कि आरोपित लोगों की फर्जी हैकर की आईडी बनाकर उनसे रुपये वसूला करते थे। फिलहाल आरोपिताें से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त क्राइम कुन्दन कंवरिया ने बताया कि साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन हैकिंग करने और सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड क्रेक करने वाली गैंग के लम गौरी (26) पुत्र सलीम खान निवासी वार्ड नंबर 28, नायकों का मौहल्ला, दांता,सीकर, हाल निवासी कालवाड़ रोड़, झोटवाड़ा, किशोरी लाल उर्फ वीरू (28) पुत्र बेलीराम निवासी गांव नंगलाई, पुलिस थाना जंजैहली हिमाचल प्रदेश, हाल निवास लिंक रोड़, झोटवाड़ा, जयपुर और सोनू रावतानी (24) पुत्र रमेश कुमार रावतानी निवासी बालाजी विहार 28, निवारू रोड झोटवाड़ा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित आलम गौरी जस्ट डायल पर प्रोफाइल बनाकर वॉट्सऐप नंबर का क्यूआर कोड एड करता है। इसके बाद सोनू रायतानी व किशोरी लाल उर्फ वीरू दोनों इस वॉट्सऐप अकाउंट को लॉग इन करते है। एथिकल हैकर के नाम से ही मैसेज करते और रुपए लेकर ठगी करते।

आरपीएस सोनचंद (साइबर थानाधिकारी ) ने बताया कि 11 मार्च को जोशी मार्ग कालवाड़ रोड़ जयपुर पर एक कॉल सेंटर से तीन युवकों को डिटेन किया गया। ये लोग जस्ट डायल पर प्रोफाइल बना कर वॉट्सऐप नंबर लेकर एथिकल हैकर के नाम से मैसेज भेजकर फुल फोन एक्सेस, विबेस सॉल्यूशन, इंस्टग्राम हैक, कॉल डिटेल्स, यूएसडीटी, डोमेन, डाटा व अन्य के नाम से लोगों को झांसे में लेते थे। ये लोग कन्फर्मेशन और अन्य चार्ज का हवाला देकर 2 हजार रुपए लेकर लाखों रुपये फर्जी बैंक अकाउंट्स में क्यू आर कोड के माध्यम से भेज देते थे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top