
–कांग्रेस पूरी तरह से लश्करे पाकिस्तान कांग्रेस बन चुकी हैः गणेश केसरवानी–कांग्रेस का सिर तन से जुदा करने का पोस्ट आतंकी चरित्र का प्रमाण : संजय गुप्ताप्रयागराज, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । महापौर गणेश केसरवानी ने कांग्रेस के वेरीफाइड एक्स के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सिर तन से जुदा करने का फोटो पोस्ट किए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकी संगठन और कांग्रेस की सोच एक जैसी है। कांग्रेस द्वारा इस प्रकार का आपत्तिजनक फोटो पोस्ट इस बात को दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से अब लश्कर पाकिस्तान कांग्रेस बन चुकी है।
महापौर ने कहा कि सिर तन से जुदा करना कांग्रेस का पुराना शौक है। जो आजकल फिर से उसके सिर पर चढ़कर बोल रहा है। कांग्रेस के मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति ने देश की आजादी के बाद ही देश का मस्तिष्क जम्मू कश्मीर का सिर काटकर पाकिस्तान को दिया था। तब से आज तक कांग्रेस इस विचारधारा पर कार्य कर रही है। जिसकी सिर्फ एक मंशा है भारत के टुकड़े-टुकड़े करना जिस किसी भी कीमत पर होने नहीं दिया जाएगा
–कांग्रेस का सिर तन से जुदा करने का पोस्ट आतंकी चरित्र का प्रमाण : संजय गुप्तावहीं, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि पहलगाम घटना के बाद कांग्रेस के वेरीफाइड एक्स हैंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सिर तन से जुदा करने का फोटो पोस्ट किया जाना कांग्रेस की आतंकी चरित्र का प्रमाण है। जो पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से सिग्नल के रूप में सांठगांठ को दर्शाता है। जिसकी मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सफल आक्रामक नीति ने कांग्रेस और उसके शाही परिवार का मानसिक संतुलन बिगाड़ दिया है। जिसका पूरा देश गवाह है। कांग्रेस पूरी तरह पाकिस्तान परस्त पार्टी बन चुकी है। अंत में कहा कि कांग्रेस पार्टी, पाकिस्तान और आतंकी संगठन कुछ भी कर ले दुश्मन देश पाकिस्तान और पहलगाम के आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
