Uttar Pradesh

आयुष की जागरूकता व चिकित्सा से जनमानस को लाभ : गणेश केसरवानी

उद्घाटन करते महापौर

— महापौर ने एनसीजेडसीसी में आयुष महाकुम्भ का किया शुभारम्भप्रयागराज, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । विश्वस्तर पर पहली बार प्रयागराज में आयुष क्षेत्र में सुप्रसिद्ध गैर सरकारी संगठन संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 2 से 6 जनवरी को एनसीजेडसीसी में ग्लोबल आयुष महाकुम्भ का शुभारम्भ गुरुवार को महापौर गणेश केसरवानी ने किया। महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने से आयुष की जागरूकता एवं चिकित्सा व्यवस्था से आम जनमानस काे लाभ होगा और इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहने चाहिए।

अध्यक्ष डॉ० अशोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि संस्था आयुष चिकित्सा पद्धति के क्षेत्र में 2013 से कार्य कर रही है। जिसमें समस्त आयुष चिकित्सकों को सम्मानित करने, आयुष चिकित्सा जागरूकता तथा आयुष चिकित्सा के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित कर किया जाता है। प्रयागराज की पावन धरती पर इस वर्ष महाकुम्भ की भव्यता दिव्यता एवं गरिमा को बनाए रखने और आयुष चिकित्सा का परचम विश्व पटल पर लहराने के उद्देश्य से सोसाइटी ने आयुष महाकुम्भ ग्लोबल आयुष एक्सपो लगाया है। इस महाकुम्भ में 36 प्रकार के वर्गों में विभिन्न प्रकार की नेचुरोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी दवाइयों के वितरण केन्द्र, विभिन्न फूड स्टॉल्स, शिल्पकला, गृह उद्योग, हस्तशिल्प एवं प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से बने उत्पाद प्राकृतिक चिकित्सा, योगा एवं अन्य सेवाओं से सम्बंधित सेवा केंद्र तथा साथ ही साथ निःशुल्क ओपीडी का इंतजाम भी है।

संस्था सचिव श्रवण शुक्ल ने बताया कि ग्लोबल आयुष एक्सपो में बहुत से बिक्री केंद्र आयुष प्रदर्शनियां एवं स्टॉल्स लगाए गए हैं। जिसमें हैंडलूम एवं हस्त उद्योग से सम्बंधित और भोजन एवं अन्य प्राकृतिक जड़ी बूटियों, आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से सम्बंधित बिक्री केंद्र बनाए गए हैं, जिसका सभी लोग आनंद ले सकते हैं। इस अवसर पर संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी के परियोजना प्रबंधक डॉ राहुल शुक्ल, डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव, जनार्दन सिंह, साकिब सिद्दीकी, उमा पाण्डेय, आशु पाण्डेय, आशीष हेमकर, रचना सोनकर, श्रेया मेहता, तान्या सिंह, रीमा शुक्ला, सरजीत गौतम, तनुज शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top