

शताब्दी पुरुष छात्रावास में प्रतिभा, परम्परा और प्रबोधन का भव्य संगम
प्रयागराज, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित शताब्दी पुरुष छात्रावास में चल रहे द्वि साप्ताहिक कार्यक्रम ‘उद्बोधन 2025’ के अकादमिक एवं सांस्कृतिक सत्र का भव्य उद्घाटन उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के उपाध्यक्ष अनुराग पाण्डेय एवं महापौर गणेश केसरवानी ने किया।
मुख्य अतिथि अनुराग पाण्डेय ने छात्रावास के अंतःवासियों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए उन्हें विधिक क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर निरंतर अग्रसर रहने का संदेश दिया।
विशिष्ट अतिथि गणेश केसरवानी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक महत्ता और इसके विद्यार्थियों की राष्ट्र निर्माण में भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय क्रांतिकारियों की भूमि रहा है और आज भी प्रशासनिक व न्यायिक क्षेत्र में इसकी प्रतिभा का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय उच्च शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के समक्ष प्रयागराज में 177 बीघा भूमि पर ’आध्यात्मिक विश्वविद्यालय’ की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया है, जिसे मंत्री ने सराहते हुए क्रियान्वयन का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर छात्रावास के संरक्षक प्रो. अभय पाण्डेय तथा अधीक्षक प्रो. राहुल पटेल भी उपस्थित रहे।
इविवि की पीआरओ प्रो. जया कपूर ने बताया कि दिवस के दूसरे भाग में आकादमिक प्रतियोगिताओं के अंतिम चरण का आयोजन हुआ। जिसमें छात्रावास के विभिन्न प्रतिभागियों ने अपनी मेधा और ज्ञान का प्रदर्शन किया। सायंकालीन सत्र में ‘काव्यांजलि’ का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के ख्यातिलब्ध कवियों डॉ. श्लेष गौतम, राकेश पांडेय (सीनियर एडवोकेट एवं पूर्व अध्यक्ष, बार एसोसिएशन, इलाहाबाद उच्च न्यायालय), डॉ. प्रकाश खेतान, मिस्बाह इलाहाबादी, शिव शंकर सिंह, अभिषेक वर्मा तथा डॉ. मृत्युंजय राव परमार ने अपनी सशक्त प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पीआरओ ने बताया कि कार्यक्रम का समापन समारोह रविवार को होगा। जिसमें इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता, उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य स्थाई अधिवक्ता विजय शंकर मिश्र, उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के उपाध्यक्ष अनुराग पाण्डेय, इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी तथा परीक्षा मंथन कोचिंग के संचालक समर्थ अग्रवाल एवं आशीष सिंघल की विशिष्ट उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर विधि संकाय के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र भी सम्मेलन में सहभागिता करेंगे, जो कार्यक्रम को एक गौरवशाली समापन प्रदान करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
