Uttrakhand

गणेश जोशी ने 37 करोड़ की तीन सड़कों का किया शिलान्यास, अटलजी को दी श्रद्धांजलि

उपस्थित जन समूह को संबोधित करते गणेश जोशी
योजनाओं का शिलान्यास करते मंत्री गणेश जोशी

देहरादून, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को देहरादून के सहस्त्रधारा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 37 करोड़ रुपये से बनने वाली तीन सड़कों का शिलान्यास किया। यह सड़कें सहस्त्रधारा-सरोना, सुवाखोली-सरोना और मालदेवता-सेरकी-सिल्ला मोटर मार्ग हैं। यह आयोजन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 25वें वर्ष और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती की पूर्व संध्या पर किया गया।

गणेश जोशी ने शिलान्यास से पहले स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत 25 दिसंबर 2000 में वाजपेयी जी के नेतृत्व में हुई थी, जो सीमांत क्षेत्रों के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 वर्षों में देशभर में 8 लाख 28 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण हुआ है, जिन पर 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उत्तराखंड में इस योजना के तहत 20,274 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण हुआ है, जिसमें 10,373 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं और 2,655 सड़कों का निर्माण हुआ है।

गणेश जोशी ने कहा कि अटल जी के कार्यकाल में पीएमजीएसवाई के अलावा कई महत्वपूर्ण राष्ट्रहित परियोजनाओं की शुरुआत हुई थी, जैसे सर्व शिक्षा अभियान, नदी जोड़ो परियोजना, कारगिल युद्ध में विजय और पोखरण परमाणु परीक्षण। उन्होंने बताया कि राज्य में पीएमजीएसवाई के तहत सभी 13 जनपदों में कार्य चल रहा है और उत्तराखंड को दो बार भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत भी किया जा चुका है।

काबीना मंत्री ने इस दौरान कृषि विभाग और उद्यान विभाग द्वारा किए गए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि सरोना न्याय पंचायत क्षेत्र में 900 वर्ग मीटर पालीहाउस, औद्योगिकीकरण के तहत 16 हैक्टेयर क्षेत्र में काम, 80 क्विंटल आलू बीज वितरण और 7 हैक्टेयर में सब्जी बीज वितरण किया गया है। साथ ही भूमि संरक्षण कार्य, यंत्र वितरण और छत वर्षा टैंकों का निर्माण भी करवाया गया है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, अनुज कौशल, पूर्व प्रधान नारायण सिंह राणा, निरजन डोभाल, बीडीसी धीरज थापा, ग्राम प्रधान सुनीता और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top