Uttrakhand

गणेश गोदियाल का आरोप झूठ का पुलिंदा: मनवीर चौहान

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान।

देहरादून, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल के आरोपों को झूठ का पुलिंदा बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह साफ करना होगा कि वह पहले सच बोल रहे थे या अब झूठ बोल रहे हैं।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने एक बयान जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री धामी के कथन को झुठला रहे कांग्रेस नेता गोदियाल को स्मरण होगा कि वे मुंबई में बद्रीनाथ मंदिर का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ही किया था। गणेश गोदियाल पूर्व में बयान दे चुके हैं कि वह उक्त मंदिर के शिलान्यास में नही गए और हरीश रावत गए और मंदिर के शिलान्यास को लेकर अपनी असहमति जताई।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता गोदियाल उक्त मंदिर की रचना को लेकर कई दलीले पहले दे चुके हैं और उसे वेडिंग प्वाइंट के लगभग एक भाग बता चुके हैं। मामला सुर्खियों में आने पर अब वह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी क्लीन चिट दे रहे हैं कि वह भी मंदिर का शिलान्यास करने नही गए तो आखिर शिलान्यास किसने किया। वह मुंबई में हुए बद्रीनाथ के मंदिर के शिलान्यास से बचते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जगजाहिर है कि मुख्यमंत्री रहते हरीश रावत ने मंदिर का शिलान्यास किया था। मनवीर चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी शत प्रतिशत तथ्यों के आधार पर बोल रहे हैं। राज्य के किसी मंदिर के नाम से दूसरा मंदिर न बने इसके लिए मुख्यमंत्री धामी कानून लेकर आये हैं। यह उनकी मंशा को साफ करती है। जबकि कांग्रेस विरोध और अमर्यादित कार्य बड़ी सफाई से करती है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ से कोई शिला दिल्ली नही गई और कांग्रेस इसे बेवजह मुद्दा बना रही है। बाबा केदार जीवंत है और स्थिर हैं तो उनकी प्रतिकृति की कल्पना ही व्यर्थ है। कांग्रेस की ओर से किए जा रहे दुष्प्रचार का बाबा अवश्य उन्हें दंड देंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top