सहरसा, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
प्रदेश जनता दल (यू ) युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में युवा प्रदेश संगठन के नव मनोनीत पदाधिकारी की घोषणा की गई।
नीतीश यानी मिशन 2025 और लक्ष्य 225 को साकार करने हेतु युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए युवा जदयू द्वारा कहरा निवासी मुखिया प्रतिनिधि सदस्य जिला 20 सूत्री सहरसा युवा नेता गणेश गौरव पान को दोबारा प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पूर्व वे जदयू कहरा प्रखंड अध्यक्ष व सहरसा जिला युवा अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं और दोबारा युवा नेता गणेश गोरब पान को युवा प्रदेश महासचिव का महत्वपूर्ण संगठनीतिक दायित्व दिया गया है।
इस मनोनयन पर गणेश गौरव पान ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है । उन्होंने कहां की मुझे प्रदेश संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे बखुूबी निभाउंगा पार्टी को पूरी मुस्तैदी एवं इमानदारी से मजबूत करूंगा। मैं ह्रदय तल से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मंत्री संजय कुमार झा बिहार प्रदेश माननीय अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा सांसद दिनेश चंद्र यादव, मंत्री रत्नेश सादा युवा प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल, विधायक गुंजेश्वर साह, जिला अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार