Madhya Pradesh

पर्यटकों के मन को भा रहा मध्य प्रदेश का गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट

गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस

– लग्जरियस ऑल सीजन टेंट सिटी के साथ लाइव म्यूजिक कंसर्ट का आनंद

– गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट एक उभरता हुआ पर्यटन आकर्षण

भोपाल, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एडवेंचर प्रेमी पर्यटकों को आकर्षित करने और गांधीसागर को भारत के शीर्ष पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने उद्देश्य से गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का आगाज़ हो चुका है। यह शानदार आयोजन पर्यटकों को प्रकृति, रोमांच और संस्कृति के बड़े ही खूबसूरत संगम से रू-ब-रू करा रहा है। दो सफल संस्करण के बाद इस वर्ष गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के तीसरे संस्करण को पूरे देश और यहाँ तक कि विदेशी पर्यटकों से भी अपार प्रशंसा और प्रतिसाद मिल रहा है।

प्रीमियम सुविधाओं वाले ऑल सीजन टेंट्स है प्रमुख आकर्षण

गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में प्रीमियम सुविधाओं वाले ऑल सीजन टेंट्स शामिल किए गए हैं, जो हर मौसम के अनुकूल और अधिकतम आराम के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। यह लग्जरियस टेंट्स पर्यटकों के लिए गांधीसागर में बिताई रातों को और भी यादगार बना देंगे। मेहमान स्वादिष्ट स्थानीय और देसी व्यंजनों का आनंद लेने के साथ ही, इनडोर स्पोर्ट्स की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपने उत्साह को और भी बढ़ा रहे हैं।

लाइव म्यूजिक में देश के जाने-माने कलाकारों का परफॉर्मेंस

रोज शाम को लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस में देश के जाने-माने कलाकारों को अपनी दिलकश आवाज़ का जादू बिखेरते हुए देखा जा सकता है। विभिन्न संगीत शैलियों में एक से बढ़कर एक रोमांचक परफॉर्मेंसेस संगीत प्रेमियों को अपना बनाने के लिए काफी हैं। सुरों की मधुर धुनों, गायकों की दिलकश आवाज़ों, लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस की अनूठी प्रस्तुतियों ने गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट को रोचक और आकर्षक बना दिया है।

गांधीसागर फेस्टिवल रोमांच, मनोरंजन और संस्कृति का अद्वितीय मेल है। मंदसौर के गांधीसागर बैक-वॉटर्स के किनारे पर्यटक कई तरह की रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। साथ ही मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भी अनुभव कर सकते हैं। ऑफ बीट मल्टीस्पेशलिटी डेस्टिनेशन मध्यप्रदेश में उभरता हुआ पर्यटन आकर्षण गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट में सभी उम्र के लोगों के लिए सभी कुछ है। ऐसे में, निश्चित रूप से यह मध्यप्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य, मेहमाननवाजी और समृद्ध संस्कृति को विश्व पटल पर अंकित करेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top