HEADLINES

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में न आने वाला गांधी परिवार सबसे बड़ा अभागा : डॉ सुधांशु त्रिवेदी

कांग्रेस केवल राजनीति करती है : सुधांशु त्रिवेदी

अयोध्या, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । अयोध्या पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए उनसे बड़ा अभागा कौन हो सकता है? उन्हें (गांधी परिवार) न्योता भी दिया गया था। कांग्रेस ने इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर लिखकर भी दिया था। इसके बावजूद न वह परिवार आया और न ही कांग्रेस पार्टी शामिल हुई। इससे साफ है ​कि उनके मन में धर्म और संस्कृति के लिए कोई स्थान नहीं है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर इन दिनों अयोध्या में श्रीराम भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। इसी कड़ी में रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी भी पहुंचे। सबसे पहले वह महर्षि महेश योगी के जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया और इसके बाद रामलला के दर्शन भी किये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल राजनीति करती है, लेकिन मैं भी याद दिलाना चाहता हूं कि वह राम मंदिर में तो नहीं आए थे, लेकिन बाबर की कब्र पर गांधी परिवार के जाते हुए तीन वीडियो सामने आ चुके हैं। पहला वीडियो 1959 का है जिसमें जवाहरलाल नेहरु हैं, दूसरा वीडियो 1968 का इंदिरा गांधी से जुड़ा है। इसके साथ ही तीसरा वीडियो 2005 का है जो राहुल गांधी से संबंधित है। इन वीडियो में साफ झलकता है कि उनकी आस्था कहां पर टिकी हुई है।

राम मंदिर आंदोलन के समय उनके पास थीं 400 सीटें

भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा उनकी आस्था सनातन पर कभी नहीं रही इसीलिए प्रभु श्रीराम उनका ख्याल भी रख रहे हैं। आगे कहा कि जब राम मंदिर आंदोलन शुरु हुआ तो उनके पास 400 सीटें थी, उसके बाद कभी उन्हें बहुमत नहीं मिला है।

———————

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top