
-कहा,जिले के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का मनवा रहे लोहा
पूर्वी चंपारण,08 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।जिले के वरीय उप समाहर्ता व शारीरिक शिक्षा के नए उपाधीक्षक (जिला खेल पदाधिकारी) विकास कुमार ने कहा कि जिले में खेल और खिलाड़ियों के विकास पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। जिले में सक्रिय विभिन्न खेलों से जुड़े बालक और बालिका खिलाड़ी काफ़ी बेहतर कर रहे है।जिले के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। मंगलवार को खेल कार्यालय स्थित अपने कक्ष में विभिन्न खेल संघ द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के दौरान सम्बोधित करते हुए श्री कुमार ने उपरोक्त बातें कही।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों के विकास पर गंभीरता के साथ फोकस कर रहीं है। बिहार सरकार द्वारा चयनित खेलों से जुड़े खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने पर उन्हें स्कालरशिप के अलावा नौकरी दे रहीं है। मेडल लाओ नौकरी पाओ बिहार सरकार की काफ़ी महत्वपूर्ण योजना है। वर्तमान समय प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए स्वर्णिम समय चल रहा है। जो खिलाड़ी अनुशासन के साथ अपने खेल पर ईमानदारी से ध्यान देकर और कड़ी मेहनत के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर अपना करियर बना सकते है। पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान दे।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
