BUSINESS

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ 2 सितंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 503-529 रुपये प्रति शेयर

आईपीओ के लोगो का फाइल फोटो

नई दिल्‍ली, 27 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । शेयर बाजार में अगले महीने एक और कंपनी लिस्‍ट होने वाली है। गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सोमवार, 02 सितंबर, 2024 को खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए मूल्‍य दायरा (प्राइस बैंड) 503-529 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ का आकार करीब 168 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि उसका आईपीओ 2 सितंबर को खुलेगा और 4 सितंबर, 2024 को बंद होगा। इस आईपीओ के तहत 135.34 करोड़ रुपये मूल्य के 25.58 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। निवेशक इस आईपीओ में न्यूनतम 28 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 28 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग ने अपने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 503-529 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ में 32.58 करोड़ रुपये के 6.16 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए होगी। कंपनी की योजना आईपीओ से 168 करोड़ रुपये जुटाने की है। इस आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी अपनी क्षमता विस्तार, ऋण भुगतान और सामान्य कामकाज के लिए करेगी। कंपनी के शेयरों को बॉम्‍बे स्‍टॉक एकसचेंज (बीएसई) और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

उल्‍लेखनीय है कि गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड एक प्रौद्योगिकी संचालित कंपनी है। ये मुख्य तौर पर गुणवत्ता, डिजाइन टूल विकास और अनुप्रयोग इंजीनियरिंग पर काम करती है। इसके अलावा यह कंपनी डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स (डीडीएस), कॉइल और स्पाइरल स्प्रिंग्स (सीएसएस) और स्पेशल फास्टनिंग सॉल्यूशन (एएफएस) जैसे तकनीकी स्प्रिंग्स का एक सटीक घटक निर्माता है।

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top