Uttar Pradesh

हिन्दू समाज को छुआछूत जैसी कुप्रथाओं से मुक्त करना है: गजेन्द्र सिंह

विहिप की प्रांत योजना बैठक

विहिप की दो दिवसीय प्रांत योजना बैठक शुरू

सीतापुर,22 मार्च (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत की दो दिवसीय प्रांत योजना बैठक आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नैपालापुर सीतापुर में प्रारम्भ हुई। उद्घाटन सत्र में बोलते हुए विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दू समाज को छुआछूत जैसी कुप्रथाओं से मुक्त करना है। सामाजिक समरसता बढ़ाने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने हिंदू परिवार व्यवस्था को मजबूत करने और पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया।

बैठक में अवध प्रांत के 25 जिलों से विश्व हिंदू परिषद, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी एवं बजरंग दल के पदाधिकारी सम्मिलित हैं। बैठक में संगठन विस्तार और हिंदू समाज से जुड़े विशेष मुद्दों पर चर्चा होगी। यह बैठक दो दिवसीय है 22 से लेकर 23 मार्च शाम तक चलेगी।

इससे पहले विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने श्रीरामजानकी दरबार का पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक का उद्घाटन किया। इस दौरान मंच पर प्रान्त संगठन मंत्री ,प्रांत अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल, प्रांत मंत्री देवेंद्र मिश्र,नैमिषारण्य धाम के महामंडलेश्वर विद्यानंद सरस्वती, एवं साध्वी मुमुक्षा दीदी मौजूद रहीं । मंच का संचालन प्रांत मंत्री देवेंद्र ने किया।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top