Uttar Pradesh

गैन ग्लोबल का राष्ट्रीय मुख्यालय अब काशी में, युवाओं के भविष्य निर्माण की नई शुरुआत

नीरज श्रीवास्तव

— यंग स्किल्ड इंडिया को बनाया गया होस्ट, बनारस के नीरज श्रीवास्तव होंगे कंट्री हेड

वाराणसी, 08 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ग्लोबल अप्रेंटिसशिप नेटवर्क (गैन ग्लोबल) ने भारत में अपना पहला और राष्ट्रीय स्तर का कार्यालय वाराणसी में स्थापित किया है। यह कार्यालय यंग इंडिया यंग स्किल्ड इंडिया के तहत संचालित होगा। बनारस के नीरज श्रीवास्तव को गैन इंडिया का कंट्री हेड नियुक्त किया गया है। इस पहल के साथ वाराणसी न केवल अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को सहेजेगा, बल्कि देश के कौशल विकास और कॅरियर निर्माण के एक प्रमुख केंद्र के रूप में भी उभरेगा।

अब देशभर के युवाओं के लिए बनारस से वह नई शुरुआत होगी, जो उन्हें केवल अकादमिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि वास्तविक कार्य अनुभव भी प्रदान करेगी।

—काशी – परंपरा और परिवर्तन का अद्वितीय मिलन बिंदु

हजारों वर्षों से ज्ञान, शिक्षा और साधना का प्रतीक रहे वाराणसी अब एक नई भूमिका निभाने के लिए तैयार है। गैन इंडिया का मुख्यालय यहां स्थापित होना इस बात का संकेत है कि यह शहर न केवल अपने गौरवशाली अतीत पर गर्व करता है, बल्कि देश के उज्जवल भविष्य को आकार देने में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

गैन इंडिया यहां से देश के हर कोने में युवाओं को अप्रेंटिसशिप (कार्य के साथ सीखने) के अवसर प्रदान करेगा। उत्तर, पूर्व, पश्चिम और दक्षिण—हर दिशा में बनारस से निकली यह पहल युवाओं तक पहुंचेगी। कंपनी का विश्वास है कि वाराणसी से शुरू हुई यह पहल देशभर के युवाओं को लाभान्वित करेगी।

गैन इंडिया अपने पहले वर्ष में ही 1,000 से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों (अप्रेंटिसशिप) की शुरुआत करेगा। इसका उद्देश्य यह है कि युवा केवल किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि वास्तविक कार्य अनुभव के माध्यम से आत्मनिर्भर बनें। खासतौर पर 30फीसद महिलाओं, ग्रामीण युवाओं और पिछड़े वर्गों को समान अवसर देने पर जोर दिया जाएगा, ताकि बनारस से शुरू हुई यह पहल पूरे भारत के लिए बदलाव की मिसाल बन सके।

—बनारसी नेतृत्व का गौरव

इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को बनारस के ही नीरज श्रीवास्तव को सौंपा गया है, जो अब गैन इंडिया के कंट्री हेड हैं। यह नियुक्ति बनारस के युवाओं के लिए प्रेरणा है, क्योंकि यह दिखाता है कि अब विश्वस्तरीय जिम्मेदारियाँ अपने ही शहर के लोगों को सौंपी जा रही हैं।

कंपनी की कार्यकारी निदेशक कैथरीन रोवन ने कहा, “वाराणसी जैसे शहर से इस पहल की शुरुआत होना इस बात का संकेत है कि परंपरा और प्रगति साथ-साथ चल सकती है।”

नए कंट्री हेड नीरज श्रीवास्तव ने कहा, “हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि बनारस से एक ऐसा कार्य शुरू हो रहा है जो देशभर के युवाओं को हुनरमंद और आत्मनिर्भर बनाएगा। हमारी कोशिश होगी कि यहां से शुरू हुई रोशनी पूरे देश को रास्ता दिखाए।”

नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि वाराणसी में मुख्यालय खुलना सिर्फ एक संस्थान का उद्घाटन नहीं है, बल्कि यह एक संदेश है—कि अब बनारस भी भारत के कौशल निर्माण और भविष्य की योजनाओं का एक अहम केंद्र बन चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top