Chhattisgarh

गांव के सरकारी स्कूल से चमका सितारा, पहले प्रयास में ही गगन ने पास की नीट

गगन सिंह राठिया

रायगढ़ , 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया के गृहग्राम छर्राटांगर के विद्यालय से पढ़ाई करने वाले गगन सिंह राठिया ने नीट की परीक्षा पास कर ली है, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए गगन का चयन भी हो गया है।

भालूमार निवासी गनन राठिया ने छर्राटांगर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय से 2023 बारहवीं तक शिक्षा पूरी की, गगन ने नीट की परीक्षा पास करके अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित होकर छर्राटांगर विद्यालय का मान बढ़ाया है। गगन राठिया की सफलता से प्रभारी प्राचार्य बल्लभी सिदार सहित समूचे विद्यालय परिवार और शिक्षा विभाग से विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलराम भगत (वित्त), सुंदरमणि कौंध ( प्रशासनिक) ने बधाई देते हुए सम्मान किया। गगन सिंह राठिया छर्राटांगर सरकारी स्कूल से बारहवीं की कक्षा उत्तीर्ण करते हुए नीट की परीक्षा दी थी और अपनी लगन मेहनत की बदौलत पहले प्रयास में ही सफलता अर्जित कर ली। गगन की उपलब्धि से सांसद राधेश्याम राठिया ने भी बधाई देते हुए शिक्षकों को कार्यक्षेत्र में निरंतर उपलब्धि स्तर को बनाए रखने का अनुरोध किया है। छर्राटांगर के स्वामी आत्मानंद हिंदी उत्कृष्ट विद्यालय ने नियमित अध्ययन अध्यापन और अनुशासन को लेकर ग्रामीण अंचल में अपना गौरवशाली स्थान बनाए रखा है।

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top