Assam

जोरहाट-डिब्रूगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर गडकरी का मुख्यमंत्री को पत्र

Central minister Nitin Gadkari letter to Assam CM.

गुवाहाटी, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । जोरहाट-डिब्रूगढ़ राजमार्ग पर काम की गति के बारे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा को बताया कि परियोजना में तेजी लाने के लिए 11 ठेकेदारों को तैनात किया गया है।

मुख्यमंत्री ने इस कदम के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास जताया कि इस सड़क का काम बहुत जल्द पूरा हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने जोरहाट-डिब्रूगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए सरकार से अपील की थी। उनकी इस अपील से पहले ही केंद्र सरकार इस दिशा में आवश्यक कदम उठा चुकी है।

ज्ञात हो कि ऊपरी असम में मजदूरों की कमी को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का कार्य धीमा पड़ गया था। मजदूरों की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने अलग-अलग ठेकेदारों को इसका ठेका आवंटित कर दिया, ताकि मजदूरों के बदले मशीनों से अधिक काम किया जा सके।

प्रदेश भाजपा के मीडिया संयोजक देवान ध्रुव ज्योति मोरल ने आज (Udaipur Kiran) द्वारा पूछे जाने पर कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दिनों में योजनाओं को दर्शकों तक लटकाया जाता था। सांसद गौरव गोगोई को जनता से कांग्रेस सरकार के दिनों में की गई उन लापरवाहियों के लिए माफी मांगनी चाहिए।

भाजपा नेता मोरल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही देश में योजनाओं को अटकने-लटकने-भटकाने का सिलसिला समाप्त हो गया और निर्धारित समय सीमा से पहले ही सभी निर्माण कार्य पूरा हो रहे हैं, जिसे राज्य तथा देश की जनता खुली आंखों से देख रही है। गौरव गोगोई को ओछी राजनीति से बाज आनी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top