Jammu & Kashmir

जी किशन रेडडी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री की कटरा चुनावी रैली को सफल बनाने का किया आह्वन

जी किशन रेडडी का कटरा में श्री माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड खेल परिसर का दौरा

जी किशन रेडडी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री की कटरा चुनावी रैली को सफल बनाने का किया आह्वन

जम्मू, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जम्मू दौरे को देखते हुए जम्मू-कश्मीर विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेडडी ने कटरा में श्री माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड खेल परिसर का दौरा किया। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री की कटरा चुनावी रैली को सफल बनाने का आह्वन किया। 19 सितंबर को कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

रेली स्थल और पार्किंग सहित सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद जी. किशन ने प्रधानमंत्री की रैली के लिए हर बिन्दु पर विस्तार से योजना बनाई और हर विषय की समीक्षा करने के लिए कटरा में भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 14 सितंबर को प्रधानमंत्री जी की डोडा की हालिया यात्रा एक शानदार सफलता थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की डोडा यात्रा 42 वर्षों में किसी भी प्रधानमंत्री की डोडा की पहली यात्रा थी क्योंकि डोडा में प्रधानमंत्री का आखिरी दौरा 1982 में हुआ था। भाजपा कार्यकर्ताओं ने डोडा जनसभा को शानदार सफलता दिलाई। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का अनुरोध करता हूं और कटरा की जनसभा भी बड़ी संख्या में एक शानदार सफलता हासिल करेगी ऐसा पूरा विश्वास है।

जी किशन रेड्डी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए विभिन्न प्रिंट मीडिया में छपे कांग्रेस पार्टी के विज्ञापनों पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रचार विज्ञापन में कई स्पेलिंग और कॉपी-एडिटिंग की गलतियाँ हैं।

उनका विज्ञापन इस प्रकार होना चाहिए था कि यदि आप भ्रष्टाचार, परिवारवाद का शासन, आतंकवाद, पाकिस्तान का समर्थन, पत्थरबाजी की वापसी और अनुच्छेद 370 की वापसी चाहते हैं तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं तो कांग्रेस पार्टी को समर्थन दें।

जी किशन रेड्डी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है, बल्कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के लिए इसका भावनात्मक और वैचारिक महत्व है और यह जीत पूरी पार्टी के लिए गर्व का क्षण होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top