Assam

भविष्य प्रौद्योगिकी से संचालित होगा: डॉ. सरमा 

असमः नगांव में विकास के 12 दिन कार्यक्रम में छात्रों को चेक प्रदान करते मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा।

-मुख्यमंत्री ने नगांव में विकास के 12 दिन कार्यक्रम में लिया हिस्सा

नगांव (असम), 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम में विकास की गति को तेज करने और जन कल्याण को प्राथमिकता देने के लिएमुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को नगांव में प्रज्ञान भारती योजना के तहत मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। यहकार्यक्रम में असम राज्य सरकार की विकास के 12 दिन पहल के रूप में आयोजित किया गया था।

मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने यहां डॉ. बनिकांत काकाती मेरिट पुरस्कार (स्कूटी), मुख्यमंत्री की विशेष योजना के तहत 9वीं कक्षा के छात्रों को साइकिल और आनंदोराम बरूवा पुरस्कार के तहत हाई स्कूल की अंतिम परीक्षा में 75 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार वितरित करने का शुभारंभ किया।

इस मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही वर्तमान पीढ़ी विकसित असम का मार्ग प्रशस्त कर रही है और डॉ. बनिकांत काकाती जैसे अतीत के दूरदर्शी और गोपीनाथ बोरदोलोई जैसे नेताओं के सपने अब साकार हो रहे हैं। उन्होंने युवाओं से नए असम के निर्माण के मिशन के तहत बौद्धिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एक व्यापक ज्ञान प्राप्त करने के लिए पाठ्यपुस्तकों से परे पढ़ने के महत्व पर भी जोर दिया। भविष्य को देखते हुए उन्होंने कल्पना की कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता, बिग डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड कंप्यूटिंग और रोबोटिक्स जैसे क्षेत्रों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि भविष्य प्रौद्योगिकी से संचालित होगा। उन्होंने छात्रों से भविष्य के लिए खुद को तैयार करने के लिए प्रौद्योगिकी को अपनाने और इन क्षेत्रों में ज्ञान प्राप्त करने का आग्रह किया।

उल्लेखनीय है कि डॉ. बनिकंता काकती मेरिट पुरस्कार के तहत नगांव जिले के 3,450 विद्यार्थियों को स्कूटीवितरित करने, नगांव जिले के 1,856 विद्यार्थियों को आनंदोराम बरूवा पुरस्कार और मुख्यमंत्री की विशेष योजना के तहत नगांव जिले के 9वीं कक्षा के 16,560 विद्यार्थियों को साइकिल देने की शुभारंभ किया।

इस कार्यक्रम में राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री केशव महंत, सांस्कृतिक मामलों के मंत्री बिमल बोरा, विधायक रूपक सरमा, जीतू गोस्वामी, डिप्लू रंजन सरमा, शशिकांत दास, भाजपा नगांव जिला अध्यक्ष अभिजीत नाथ, अगप नगांव जिला अध्यक्ष मोनी माधब महंत, नगांव के जिला आयुक्त नरेंद्र कुमार शाह, नगांव के पुलिस अधीक्षक स्वप्ननील डेका, छात्रों, शिक्षकों और अन्य गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top