हाथरस, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । तहसील के गांव नगला बिहारी में शुक्रवार शाम एचटी लाइन की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। मोर की इस दुखद मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
ग्रामीणों ने मोर की शवयात्रा निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसके बाद विधि-विधान से मोर का अंतिम संस्कार किया गया। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने मानवीय परंपराओं का पालन करते हुए मुंडन सहित सभी संस्कार किए। मोर की मृत्यु के बाद ग्रामीणों ने त्रयोदशी संस्कार करने की भी तैयारी शुरू कर दी है। इस अनूठे घटनाक्रम से आसपास के गांवों में चर्चा का बाजार गर्म है। अन्य गांवों के लोग भी नगला बिहारी आकर मोर की मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना