नैनीताल, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र के सम्मान में 27 दिसंबर (शुक्रवार) को सुबह 10:15 बजे मुख्य न्यायाधीश कोर्ट में फुल कोर्ट रेफरेंस आयोजित किया जाएगा। इसके बाद वे औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करेंगे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली कोलॉजियम ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश जी नरेंद्र को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश की थी। यह पद उत्तराखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी के 10 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने के बाद से खाली था। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।वहीं सुप्रीम कोर्ट की कोलॉजियम ने 22 दिसंबर को एक बैठक के दौरान न्यायिक अधिकारी आशीष नैथानी को उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है।
(Udaipur Kiran) / लता