Uttar Pradesh

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये -नितिन अग्रवाल

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समयसीमा का पूरा ध्यान रखा जायेः-नितिन अग्रवाल
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समयसीमा का पूरा ध्यान रखा जायेः-नितिन अग्रवाल

हरदोई, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran) । आबकारी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने सोमवार को विकास भवन सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। सड़कों का निर्माण कार्य समय सीमा के अंतर्गत पूरा किया जाये। उन्हाेंने सेतु निगम को निर्देश दिया कि सेतु परियोजनाओं में गुणवत्ता व समय का पूरा ध्यान रखा जाये।

बैठक में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने कहा कि गौशालाओं का निर्माण तेजी से गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाये। पूर्ण गौशालाओं के लिए एक जाँच कमेटी बनाई जाये। आयुष चिकित्सालय की प्रगति बढ़ाई जाये। कस्तूरबा गाँधी विद्यालय बिलग्राम के कार्य को जल्द पूर्ण करके हैण्डओवर किया जाये।

उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेज के निर्माण की गति बढ़ाई जाये। राजकीय आईटीआई संडीला में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इंगित की गयी कमियों को दूर किया जाये। उन्होंने संडीला में कृषि विभाग के गोदाम के निर्माण में पीला ईंट आने पर यूपीसीएलडीएफ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। हालांकि ईंट को तत्काल वापस कर दिया गया था। आरईडी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी 6 कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों को शीघ्र प्रारम्भ किया जाये।

नितिन अग्रवाल ने कहा कि गरीबों से सम्बंधित योजनाओं में शासन की मंशानुरूप लाभ पात्रों तक पहुँचाने के लिए गंभीरता से कार्य किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top