बरेली, 29 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । हत्या और लूट की घटना में फरार पच्चीस हजार रुपये के इनामियां बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है, जबकि एक सिपाही घायल हुआ है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बहेड़ी क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की रात को एसओजी, सर्विलांस प्रभारी,शेरगढ और बहेड़ी पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक युवक शेरगढ़ की ओर से आ रहा था, तभी राजूनंगला चौराहे के पास पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। बाइक सवार बदमाश ने पुलिस को देखते ही वह शेरगढ़ की ओर भगाने लगा। इस दौरान इंस्पेक्टर शेरगढ़ आशुतोष द्विवेदी, बहेड़ी थाना प्रभारी संजय तोमर और शेरगढ़ थाना प्रभारी की टीम ने मिलकर बदमाश को घेर लिया। घेराबंदी के दौरान बदमाश ने फायरिंग की, जिसमें सिपाही गौरव कुमार घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है।
पकड़े गए बदमाश की पहचान सतीश जाटव के रूप में हुई है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ छह से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। सतीश ने बीती 21 व 22 अगस्त की रात सज्जादा नाम के एक युवक के साथ लूट की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। बहेड़ी में आरोपी ने गांव केसरपुर गुलडिया निवासी सूरजपाल नाम के युवक को लूटने के बाद मर्डर कर दिया था। सतीश ने कुडिया गांव निवासी अरविंद नाम के युवक पर चाकूओं से 13 बार किए थे। गनीमत रही वह बच गया था।
सीओ ने बताया कि पुलिस ने सतीश के गैंग के सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी इनके गैंग का एक आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार