मुरादाबाद, 27 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि लखनऊ से आई फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड आथारिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) की टीम शुक्रवार को मुरादाबाद पहुंचीं। टीम ने मुरादाबाद रेलवे को ईट राइट सर्टिफिकेट के लिए रेलवे स्टेशन पर खान पान के स्टाल, ट्राली व कैंटीन का निरीक्षण किया।
एफएसएसएआई लखनऊ के अधिकारी खुर्शीद खान द्वारा स्टेशन पर स्थित कैंटीन व स्टाल का व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाद्य विक्रेताओ के फ़ूड लाइसेंस व मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच की गयी। ईट राइट स्टेशन के लिए सभी आवश्यक सर्टिफिकेट व अन्य संबंधी रिपोर्ट्स जो कि खान पान स्टाल पर होनी आवश्यक है, इसके विषय में सभी खान पान विक्रेताओं को विस्तार में समझाया गया व सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने के लिए कहा गया।
निरीक्षण में राज्य के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमपाल सिंह का विशेष सहयोग रहा। निरीक्षण के दौरान मुख्य स्वास्थ्य निरिक्षक अनुपम कुमार, वाणिज्य निरीक्षक गौरव श्रोत्रिय व राज्य के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ सच्चन उपस्थित रहे। जल्द ही इस अभियान के अंतर्गत खाद्य विक्रेताओं को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल