Bihar

फल दुकान में लगी आग, सब कुछ जलकर हुआ राख

आग का दृश्य

भागलपुर, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजानहाट स्थित दुर्गा मंदिर के समीप मंगलवार को कई फल की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग को देखते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई।

स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग की लपटें बहुत तेज थी। उधर सूचना मिलने के तकरीबन आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने को लेकर फायर ब्रिगेड की टीम को घंटों मसक्कत करनी पड़ी। फिर जाकर आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित दुकानदार ने बताया इस आग की लपटों से हमें काफी क्षति हुआ है। तकरीबन 50 हजार रुपये की सामग्री जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top