बलरामपुर, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ग्रामोद्योग विभाग के सचिव व जिले के प्रभारी सचिव यशवंत कुमार आज (मंगलवार) से बलरामपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी लेंगे।
जिले के प्रभारी सचिव कुमार आज बलरामपुर पहुंचकर रामानुजगंज व बलरामपुर के आवासीय विद्यालय तथा पहाड़ी कोरवा आवासीय विद्यालय भेलवाडीह, तातापानी गर्म जल स्रोत, जिला चिकित्सालय, अनाथ आश्रम, नशामुक्ति केंद्र व नवोदय विद्यालय का निरीक्षण करेंगे।
वहीं 2 अप्रैल यानी बुधवार को प्रभारी सचिव दोपहर 12 बजे से सयुंक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिले के जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियों को अपने विभागीय जानकारी के साथ नियत समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित होने कहा है।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
