-वेदांता रिसोर्सेज़ के संस्थापक व चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने राजस्थान राइजिंग काे किया संबाेधित
जयपुर, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वेदांता रिसोर्सेज़ के संस्थापक और चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा है कि हिन्दुस्तान जिंक की ओर से अभी तक हमने एक लाख करोड़ का निवेश किया है, एक लाख लोगों को रोजगार दिया है, पांच हजार कंपनियां उससे लाभान्वित हुई हैं। हर साल हमने 50 हजार करोड़ रुपये का टैक्स के जरिए योगदान दिया है। इसमें से हर साल 10 हजार करोड़ रुपये राजस्थान सरकार को जाता है। हमारा विस्तार का काम चल रहा है। हम इस राजस्व को तीन गुना बढ़ा देंगे। डेढ़ लाख करोड़ राजस्व देश को जाएगा, उसमें से 40 हजार करोड़ राजस्थान सरकार को मिलेगा और पांच लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
वेदांता रिसोर्सेज़ के संस्थापक और चेयरमैन अनिल अग्रवाल सोमवार को यहां राइजिंग राजस्थान ग्लाेबल इनवेस्टमेंट समिट के उद्घाटन सत्र काे संबाेधित कर रहे थे। राम राम सा…खम्मा घणी से अपने संबाेधन की शुरूआत करते हुए चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान इंडिया का स्वीट स्पॉट है। धरती के ऊपर खेती समृद्धि लाती है। मुख्यमंत्री अभी लंदन गए थे। वहां के जियोलॉजिस्ट ने सैटेलाइट के जरिए राजस्थान के नेचुरल रिसोर्स के बारे में बताया। दुनिया के सभी सफल देश जमीन के नीचे के रिसोर्स के कारण डेवलप हुए हैं। हमारे राजस्थान में इटली से तीन गुना ज्यादा इमारती पत्थर का भंडार है। उन्होंने कहाकि राजस्थान में क्या नहीं है। गुजरात से राजस्थान को बहुत बड़ा फायदा मिल सकता है। राजस्थान में गैस, तेल, पोटाश, राक फास्फेट, लेड, जिंक, चांदी क्या नहीं है। हमने नॉट फॉर प्रॉफिट इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की है, जिसमें हम कच्चा माल सप्लाई करेंगे। ज़िंक, लेड और सिल्वर देंगे। हम 2500 टन सिल्वर बनाएंगे और इस पार्क में बिना किसी प्रॉफिट के कच्चा माल देंगे और हमारी उम्मीद है कि वहां 500 उद्योग स्थापित होंगे।
अग्रवाल ने कहा कि मैं भरतपुर राजस्थान में पैदा हुआ, लेकिन मैं बिहार में पला बड़ा हुआ। मेरे माताजी वनस्पति विद्यापीठ में पढ़ीं। हिम्मत रखना और चुनाैतियाें का मुकाबला करना और कभी हार ना मानना, यह सभी गुण हम राजस्थानियों में हैं। खासकर हमारी महिलाओं में। यहां की महिलाओं की इच्छी शक्ति बहुत मजबूत है। मुझे खुशी है कि मैं अपने घर वापस आया हूं। मैं अपना बता रहा हूं कि सब लोग यहां आएं। यहां सब तरह की जरूरतें पूरी होगी। रिसोर्स हैं, रॉ मैटेरियल है, आप यहां इन्वेस्ट करें, हमने इन्वेस्ट किया है, हमें बहुत फायदा हुआ है। आप लोगों को बहुत फायदा होगा।
अग्रवाल ने कहा कि इसके अलावा हमने राजस्थान में पहल कर बच्चों और महिलाओं के लिए 3400 नंदघर की स्थापना की है। पूरे भारत में 6600 नंदघर चल रहे हैं जिनमें पांच लाख महिलाएं और बच्चे शिक्षित हो रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। हमने वादा किया है कि हम अगले दो साल में राज्य में 25 हजार नंदघर बनाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप