Uttrakhand

जश्न से आस्था तक! नए साल का स्वागत मंदिरों की चौखट पर

नये वर्ष पर नैनीताल के प्रसिद्ध नयना देवी मंदिर में दर्शनों के लिये खड़े श्रद्धालु।
मॉल रोड पर देर रात्रि गैस हीटरों के सहारे खुद को गर्म करते मस्ती करते सैलानी।

नैनीताल, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । पर्यटन नगरी सरोवरनगरी नैनीताल में आंग्ल नव वर्ष-2025 का स्वागत हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। इस दौरान नगर की मॉल रोड सहित प्रमुख बाजारों में मध्य रात्रि के बाद तक लोगों की भीड़भाड़ रही। इधर नये वर्ष की शुरुआत अधिकांश लोगों ने मंदिरों में भगवान के दर्शनों से की। नगर की आराध्य देवी माता नयना देवी के मंदिर में सुबह से और पूरे दिन श्रद्धालुओं की उमड़ना जारी रहा। लोगों ने लाइन में लगकर माता के दर्शन किये। नगर में मंदिरों के लिये प्रसिद्ध ठंडी सड़क पर भी काफी रौनक रही।

इससे पूर्व 31 दिसंबर की मध्य रात्रि तक चले नये वर्ष के स्वागत के उत्सव के दौरान मॉल रोड पर प्रशासन की ओर से ठंड से किये जाने वाले लकड़ी की अलाव के साथ ही नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के द्वारा लगाये गये गैस हीटरों के प्रबंध भी अपर्याप्त दिखे। लकड़ी के अलाव तो केवल एक-दो स्थानों पर थे, और उनमें भी लकड़ी नहीं थी तो गैस हीटरों पर जरूर सैलानी चिपके दिखे। वहीं संगीत के अपर्याप्त प्रबंध देखने को मिले, इसलिये कहीं भी सैलानी नाचते-झूमते नजर नहीं आये। कहीं-कहीं सैलानी स्वयं के म्यूजिक सिस्टम के साथ जरूर जोश में नजर आये। इस दौरान नगर की नैनी झील के चारों ओर, खास कर मॉल रोड पर हर वर्ष की तरह नये वर्ष पर नैनीताल की पहचान बन चुकीं पेड़ों पर लगाई गई रंग-बिरंगी रोशनी की मालाएं जरूर आकर्षण का केंद्र रहीं। अलबत्ता मॉल रोड पर इनके बावजूद कई स्थानों पर अपर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के साथ अंधेरा भी देखा गया।

होटलों में मचा धमाल

नए वर्ष के स्वागत के लिये नगर के नमः-मनुमहारानी, शेरवानी हिल टॉप, नैनी रिट्रीट, बलरामपुर हाउस आदि होटलों में सजावट, खाने-पीने और नाचने-गाने के विशेष प्रबंध किये गये थे, और यहां सैलानी इन प्रबंधों का दिल खोलकर आनंद उठाते देखे गये। मध्य रात्रि होते ही लोगों ने आतिषबाजी की और एक-दूसरे को नये वर्ष की बधाइयां व शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हुआ और नये वर्ष के पहले पूरे दिन भी जारी रहा।

खूब छलके जाम

नये वर्ष के स्वागत में शराब का भी काफी जोर रहा। कई सैलानी मॉल रोड पर नशे में मदहोश होकर हिलते-डुलते तथा कई इधर-उधर उल्टियां करते भी नजर आये। देर रात्रि तक होटल-रेस्टोरेंटों के खुले रहने के साथ खाने-पीने का दौर भी लंबा चला। अलबत्ता पूर्व की तरह की वाहनों की कोई समस्या नजर नहीं आयी। पूर्व के वर्षों में नगर में देर रात्रि तक सैलानियों के वाहनों के आने का सिलसिला जारी रहता था, और इस कारण लोवर माल रोड पर वाहनों का जाम रहता था, जो इस वर्ष नहीं दिखाई दिया।

तब डेढ़ किमी लंबी मॉल रोड बन जाती थी दुनिया की सबसे बड़ी ‘डांसिंग फ्लोर’

उल्लेखनीय है कि एक दशक पूर्व तक नये वर्ष के स्वागत के लिये सैलानियों का रेला उमड़ पड़ता था। नगर की लगभग डेढ़ किमी लंबी मॉल रोड अच्छी आवाज में बजते पुराने सुमधुर गीतों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी ‘डांसिंग फ्लोर’ बन जाती थी। इस दौरान नये वर्ष के स्वागत में पुराने दौर के सुमधुर फिल्मी गीतों पर नाचते-झूमते सैलानियों के बीच से बिना नाचे गुजरना मुश्किल होता था, लेकिन बदले दौर में अब ऐसा माहौल नजर नहीं आता है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top