
धर्मशाला, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पिछले दो दिनों से हो रही बरसात के चलते धर्मशाला के पुलिस मैदान में आयोजित की जा रही पुलिस भर्ती शुक्रवार को भी नहीं हो पाएगी। लगातार बारिश के कारण पूरा पुलिस मैदान पानी से भर गया है जिस कारण कल होने वाली भर्ती को भी स्थगित कर दिया गया है। अब यह भर्ती 10 मार्च को होगी।
गौर हो कि आज वीरवार को होने वाली भर्ती प्रक्रिया को भी बीते दिन स्थगित कर दिया था जो अब आगामी 9 मार्च को आयोजित की जाएगी। एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण मैदान में पानी भरने से कल शुक्रवार को होने वाली भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। अब यह भर्ती आगामी 10 मार्च को होगी।
उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा पुलिस आरक्षी भर्ती में 28 फरवरी को शारिरिक मानक परिक्षण व शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए कुल 2250 एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। परन्तु भारी बारिश के कारण मैदान की स्थिति शारिरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए उपयुक्त नहीं है। जिस कारण जिला कांगडा पुलिस भर्ती समिति ने निर्णय लिया है, कि दिनांक 28 फरवरी के लिए निर्धारित शारीरिक मानक परीक्षण औऱ शारीरिक दक्षता परीक्षण अब 10 मार्च को करवाया जाएगा।
खराब मौसम की बजह से अब तक चार दिन की भर्ती हुई स्थगित
खराब मौसम की बजह से पुलिस भर्ती के अब तक चार दिन स्थगित करने पड़े हैं। गौर हो कि इससे पूर्व भी भर्ती के शुरुआती दौर में बारिश होने के चलते दो दिन भर्ती प्रक्रिया आयोजित नही की जा सकी थी। 20 और 21 फरवरी को आयोजित की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर आगामी सात और आठ मार्च को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। वहीं अब 27 और 28 फरवरी के दिन होने वाली भर्ती प्रक्रिया को भी स्थगित करना पड़ा है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
