Uttar Pradesh

यूपी काॅलेज परिसर स्थित मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज पढ़ी गई

ज्ञानवापी मस्जिद से नमाज पढ़कर लौटते नमाजी: फोटो बच्चा गुप्ता

—काॅलेज की जमीन पर वक्फ बोर्ड के दावे और नोटिस के बाद छात्रों में उबाल, परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वाराणसी, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । उदय प्रताप कालेज (यूपी काॅलेज) परिसर में स्थित मस्जिद में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज पढ़ी गई। काॅलेज की जमीन पर वक्फ बोर्ड के दावे के बाद छात्रों में उबाल देख पूरे परिसर में सुरक्षा की किलेबंदी की गई। नमाजी पुलिस के पहरे में मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद अपने घरों को लौटे। इस दौरान अफसर संदिग्धों पर नजर जमाए रहे।

गौरतलब हो कि पिछले दिनों वक्फ बोर्ड का छह साल पुराना एक पत्र सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें कॉलेज की जमीन को वक्फ बोर्ड ने अपना बताया था। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने इस पत्र का जवाब कागजातों के जरिए दिया था। वायरल पत्र के बाद पुलिस प्रशासन को सूचना मिली कि कुछ छात्र जुमे के दिन नमाजियों को काॅलेज के अंदर जाने से रोक सकते हैं। इस पर मौके पर पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई। कड़ी सुरक्षा के बीच नमाजी मस्जिद में नमाज पढ़ने गए और नमाज के बाद सुरक्षा में ही परिसर से बाहर निकले। इस मामले को लेकर काॅलेज में छात्रों और कॉलेज प्रशासन के साथ देर तक बैठक हुई। जिसमें छात्रों ने ऐसी किसी भी मंशा से इनकार किया है। छात्रों ने यह भी आश्वासन दिया है कि कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने देंगे। बताया गया कि वायरल प्रश्नगत नोटिस 2018 का है और कॉलेज प्रशासन ने साक्ष्यों के साथ इसका जवाब दे दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top