Uttar Pradesh

शांति और सुरक्षा की मिसाल, ड्रोन कैमरे की निगरानी में हुई जुमे की नमाज

ड्रोन कैमरे की निगरानी में हुई जुमे की नमाज।

मीरजापुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान मीरजापुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। जुमे की नमाज के दौरान अब ड्रोन से निगरानी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के नेतृत्व में जिले के सभी थानों ने संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बनाए रखी और शांति व सुरक्षा की मिसाल पेश की है।जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। पुलिस प्रशासन के इन प्रयासों ने साबित किया कि आधुनिक तकनीक और लोगों के सहयोग से शांति व्यवस्था बनाए रखना संभव है। सतर्कता और सुरक्षा की पहल ने लोगों को भरोसा दिलाया और जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि शहर की सुरक्षा के लिए इस बार तकनीकी उपायों का विशेष रूप से उपयोग किया गया। तीसरी आंख यानी ड्रोन कैमरों के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की गई। इससे पुलिस को हर गतिविधि पर नजर रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने में मदद मिली। शहर के संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारी खुद मौके पर मौजूद रहे और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त की। स्थानीय बाजार, मस्जिदों और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह प्रयास जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील की थी, जिसका सकारात्मक असर देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस सतर्कता की प्रशंसा की और शांति व्यवस्था बनाए रखने में भरपूर सहयोग दिया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top