HimachalPradesh

लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी, पुलिस ने पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की

बर्फबारी में फंसे वाहनों को
बर्फबारी में फंसे

कुल्लू, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति में रविवार को ताजा बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप और बढ़ गया। अटल टनल रोहतांग और इसके आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हुई, जिसके दौरान भारी संख्या में पर्यटक मौजूद थे।

बर्फबारी के तेज होते ही पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया और पर्यटकों को फिसलन भरे रास्तों से सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का अभियान शुरू किया गया। कुल्लू पुलिस ने अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर मोर्चा संभालते हुए स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को मनाली की ओर सुरक्षित भेजने की व्यवस्था की।

कुल्लू घाटी की ऊंची पहाड़ियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई, जबकि निचले हिस्सों में बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। अचानक ठंड बढ़ने से पूरे क्षेत्र में सर्दी का असर तेज हो गया है।

पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने पर्यटकों से अपील की है कि वे बर्फबारी के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि पर्यटक खूबसूरत वादियों का आनंद लें लेकिन सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। बर्फबारी के कारण सड़कें फिसलन भरी हो जाती हैं, जिससे वाहन दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।

प्रशासन ने पर्यटकों को सलाह दी है कि वे मौसम की स्थिति के अनुरूप अपनी यात्रा की योजना बनाएं और पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top