कुल्लू, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू घाटी में रविवार सुबह ताजा बर्फबारी हुई है। लाहौल-स्पीति के गोंधला और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई जबकि अटल टनल रोहतांग के उत्तरी और दक्षिणी छोर पर भी हल्की बर्फबारी हुई है।
लाहौल-स्पीति के केलांग में 1 इंच, अटल टनल के पास 2 इंच, और मनाली-एटीआर मार्ग पर 4 इंच बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है। बर्फबारी के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है और पुलिस प्रशासन ने एहतियातन दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने जानकारी दी कि ताजा बर्फबारी और सड़क पर जमी बर्फ के कारण यात्रा जोखिम भरी हो सकती है। हालांकि केलांग से दारचा, केलांग से अटल टनल, एटीआर से मनाली, और तींदी से उदयपुर सड़क मार्ग चौपहिया वाहनों के लिए खुले हैं। काजा से लोसर मार्ग भी वाहनों की आवाजाही के लिए चालू है।
दारचा से शिकुंला (कारगिल), दारचा से सरचू (लेह), कोकसर से मनाली वाया रोहतांग, और कोकसर से लोसर वाया कुंजम टॉप जैसे मार्ग बर्फबारी के कारण बंद हैं। ये मार्ग गर्मियों तक बाधित रहेंगे।
प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यात्रा करें और अनावश्यक जोखिम न उठाएं। किसी भी समस्या की स्थिति में पुलिस और स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह