HimachalPradesh

लाहौल व कुल्लू में ताजा बर्फबारी

बर्फबारी के बाद

कुल्लू, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जनजातीय जिला लाहौल स्पीति और कुल्लू घाटी में वीरवार सुबह से हो रही बर्फबारी के कारण तापमान में एकाएक गिरावट आई है। बर्फबारी के कारण जिला प्रशासन ने यात्रियों को यात्रा न करने की सलाह दी है।

लाहौल स्पीति में वीरवार सुबह से ही बर्फबारी शुरू हो गई। अटल टनल रोहतांग सहित आसपास के क्षेत्रों में दिन भर बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा जिसके चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। इस बर्फबारी से ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है। पर्यटन नगरी मनाली और इसके साथ लगते सोलंग वैली, मढ़ी, और अन्य ऊंची चोटियों पर भी रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहा।

कुल्लू घाटी में लंबे समय बाद हुई बारिश से किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है। लाहौल स्पीति जिला प्रशासन ने आम जनता से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है और आपात स्थिति में यात्रा करने की सलाह दी है कि मौसम की अपडेट लेकर ही यात्रा शुरू करें।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top