HEADLINES

कठुआ में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच ताजा मुठभेड़ शुरू

कठुआ में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरू हुई ताजा मुठभेड़

जम्मू, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू संभाग के कठुआ जिले में आज आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच ताजा मुठभेड़ शुरू हो गई। इस इलाके में पिछले चार दिन से बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान चल रहा है।अधिकारियों ने कहा कि आज सुबह राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी। फिलहाल दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। माना जा रहा है कि यह वही आतंकवादी समूह है जो रविवार शाम जिले के हीरानगर सेक्टर में मुठभेड़ के बाद भाग निकला था।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top