Uttrakhand

मकान में जबरदस्त विस्फोट, एक ही परिवार के पांच लाेग घायल

विस्फोट में तहस-नहस मकान

-मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जनपद के श्यामपुर थाना क्षेत्र के गाजीवाली गांव में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान में अचानक तेज धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में घर में मौजूद एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सजनपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में धमाके की वजह सिलेंडर फटना नहीं माना जा रही है। कारण कि घर में रखे सभी सिलेंडर सुरक्षित मिले हैं।

धमाके की वजह अब तक साफ नहीं, सिलेंडर मिले सुरक्षित फिलहाल धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

संदिग्ध परिस्थिति में हुए इस धमाके ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top