WORLD

बांग्लादेश में स्वतंत्रता सेनानी और अवामी लीग नेता शाहिदुल इस्लाम मिलन गिरफ्तार

शाहिदुल इस्लाम मिलन। फोटो-फाइल

ढाका, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबियों की धरपकड़ और तेज हो गई है। अंतरिम सरकार के गठन के बाद देश की पुलिस ताबड़तोड़ छापे मारकर बांग्लादेश अवामी लीग के नेताओं और समर्थकों को सलाखों के पीछे भेज रही है। अब स्वतंत्रता सेनानी और बांग्लादेश अवामी लीग के नेता शाहिदुल इस्लाम मिलन गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है।

ढाका ट्रिब्यून अखबार की खबर में ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) की जासूसी शाखा (डीबी) के हवाले से बताया गया है कि गुरुवार को ढाका के गुलिस्तान इलाके से जेसोर सदर निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित पूर्व अवामी लीग समर्थित विधायक शाहिदुल इस्लाम मिलन को गिरफ्तार किया। डीएमपी के डिप्टी कमिश्नर (मीडिया) तालिबुर रहमान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि डीबी टीम ने उन्हें गुरुवार दोपहर ढाका के गुलिस्तान के फुलबरिया इलाके से गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा, स्वतंत्रता सेनानी और अवामी लीग की जेसोर जिला इकाई के अध्यक्ष मिलन को गिरफ्तार करने के बाद गुलशन पुलिस स्टेशन ले जाया गया। वह हाल के विद्रोह के दौरान छात्रों-जनता पर हमलों के कई मामलों में आरोपित हैं।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top