Haryana

हरियाणा में स्कूली विद्यार्थियों के लिए जारी रहेगी मुफ्त वाहन सुविधा

निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के लिए जारी की गाइडलाइन

चंडीगढ़, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा के स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क बस सेवा इस वर्ष भी जारी रहेगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने बुधवार को प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। इस योजना के तहत उन विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा, जिनका स्कूल उनके घर से एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर है। सरकारी स्कूलों में निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था वित्तीय वर्ष 2024-25 में शुरू की गई थी। इस व्यवस्था का संचालन संबंधित स्कूल की प्रबंध समिति (एसएमसी) करेगी, जिसके लिए विभाग संबंधित स्कूल मुखिया के एचडीएफसी बैंक खाते (वीपीएसवाई) के माध्यम से भुगतान करेगा।

शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों को योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जारी की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा ब्याज से संबंधित राशि सरकार के रिसीप्ट हैड में जमा करवाकर के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इसकी सूचना निदेशालय को 30 अप्रैल तक परीक्षा शाखा की ई-मेल पर भिजवाने को कहा गया है। शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी किए गए लेटर के अनुसार निशुल्क परिवहन व्यवस्था का लाभ लेने वाले छात्र-छात्राओं का दूरी सहित डेटा एमआईएस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जो विद्यार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उनका डेटा दूरी के साथ, वाहनों की सूची, रूट मैप अपलोड किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top