Uttar Pradesh

महिलाओं के सर्वाइकल कैंसर का निःशुल्क वैक्सीनेशन 21 को

वैक्सीन

–रोटरी क्लब एवं डॉ प्रीति हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क शिविर

प्रयागराज, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । रोटरी क्लब और डॉ. प्रीति हॉस्पिटल, झूंसी के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। महिलाओं में होने वाली इस गम्भीर बीमारी से बचाव के लिए 21 नवम्बर को 9 से 18 साल की बच्चियों का निःशुल्क वैक्सीनेशन किया जाएगा।

यह जानकारी डॉ प्रीति हॉस्पिटल की निदेशक डॉ प्रीति त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि वैक्सीन की कीमत कम से कम 2000 रूपए है। इसकी वजह से यह जनसामान्य के लिए आसानी से उपलब्ध नही हो पाती है। ऐसे वंचित समाज के लोगों के लिए 20 लाख रूपए की परियोजना के साथ रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए निःशुल्क टीकाकरण अभियान शुरू किया है। जिसके तहत डॉ. प्रीति हॉस्पिटल झूंसी में 21 नवम्बर को टीकाकरण का अभियान शुरू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी करेंगे। इसके अगले चरण में जिन लोगों में सर्वाइकल कैंसर के लक्षण हैं ऐसे लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उनके लिए 22 से 30 नवम्बर तक :निःशुल्क एचपीवी ब्लड टेस्ट किया जाएगा। इस जांच की कीमत लगभग 1350 रूपए है. यह जांच पैथकाइंड लैब द्वारा निःशुल्क की जाएगी। इसके उपरान्त 1 से 7 दिसम्बर तक स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीति त्रिपाठी द्वारा सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए निःशुल्क कॉलपोस्कोपी टेस्ट किया जाएगा। जिसकी कीमत 2000 रूपए है। अगले चरण में 8 से 15 दिसम्बर तक एम्स के विशेषज्ञ डॉ. राहुल गुप्ता ऑन्कोलॉजिस्ट और डॉ. प्रीति त्रिपाठी के संयुक्त प्रयास से जिन महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के लक्षण पाए जाएंगे उनके इलाज के लिए क्रायो सर्जरी की जाएगी।

रोटरी क्लब के डॉ अमित त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज में पहली बार सर्वाइकल कैंसर से बचाव, जांच और इलाज का सम्पूर्ण ड्राइव रोटरी प्रयागराज और डॉ. प्रीति हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से शुरू किया जा रहा है। यह इतना गम्भीर इसलिए है क्योंकि हर महीने 75 लाख से अधिक महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित हो रही हैं। भारत में 8 में एक महिला की मौत सर्वाइकल कैंसर से हो रही है। 9 से 18 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगाने से इससे बचाव किया जा सकता है। क्योंकि यह कैंसर शरीर में एचपीवी वायरस के सम्पर्क में आने के 20 साल बाद कैंसर का रूप लेता है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अब तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है 21 नवम्बर को डॉ. प्रीति हॉस्पिटल जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपना वैक्सीनेशन करा सकती हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top